Site icon Kumargauravsingh.com

Blogging ke liye samay kaise nikale? 5 प्रो-ब्लॉगर टिप्स

Blogging ke liye samay kaise nikale: एक ब्लॉगर होने के नाते आपको क्या सबसे ज़्यादा ज़रूरी लगता है? मैंने अपने कई ब्लॉगर मित्रों से यह सवाल किया। मुझे जवाब मिला की सबसे ज़्यादा ज़रूरी काम है, अपना टाइम मैनेजमेंट करना।

जी हाँ, ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो सालों से ब्लॉगिंग कर तो रहे है, पर फिर भी उन्हें अपना टाइम मैनेज करने में बहुत समस्या आती है। 

यह हाल अनुभवी ब्लॉगर का है। अब सोचिए कि नए ब्लोगर्स का क्या हाल हो सकता है, ब्लॉगिंग करते। यदि आप एक पार्ट-टाइम ब्लॉगर है, तब आपके लिए टाइम मैनेज करना तो और भी कठिन हो जायेगा।

मुझे ऐसा लगता है कि ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है की आपको सारा समय कुछ न कुछ काम में उलझाए रखती है। फिर चाहे वो ब्लॉग लिखना हो, SEO करना हो, या अपने ब्लॉग पर पब्लिश किये कंटेंट को डिस्ट्रीब्यूट करना हो। एक ब्लॉगर होने के नाते आपके पास काम की एक अनगिनत लिस्ट है, जो बारी-बारी से आपको पूरे करने होते है।

Blogging ke liye samay kaise nikale

ऐसे में, दोनों, फिर चाहे वो नए ब्लॉगर हो या अनुभवी ब्लॉगर, अपने ब्लॉग को लिखने के लिए समय कैसे निकले? मैं आपके इसी के बारे में 5 टिप्स देना चाहता हूँ, जो आपको मदद करेगी कि आप अपने ब्लॉग को लिखने के लिए समय कैसे निकाल सकते है। 

यह आर्टिकल आपको मदद करेगी कि आप कैसे अपने ब्लॉग लिखने के लिए दिन-चर्या और अपने वर्क फ्लो को मैनेज कर सकते है। साथ ही मैं आपको अपने 4 साल के ब्लॉगिंग करियर के बारे में बताऊंगा की मैंने कैसे इसे मैनेज किया।

ब्लॉगिंग के लिए समय कैसे निकाले? 5 Pro-blogger Tips जो आपको मदद करेगी ब्लॉग लिखने के लिए समय निकालने में:

1. आपकी प्राथमिकताएं क्या है? 

ब्लॉगिंग में आपको यह ध्यान रखना चाहिए की आपके जीवन की प्राथमिकताएं क्या है? यदि आप ब्लॉगिंग को एक करियर के तौर पर देख रहे है, तो आप इस बात का ध्यान रखें की आपको इसे समय देना होगा। 

आपको अपनी एक प्राथमिकताओं की लिस्ट तैयार करनी होगी। जिसमे ब्लॉगिंग भी एक हो। फिर आपको हर दिन उस लिस्ट से जुड़ा कोई एक काम करना चाहिए।  

मैं भी आप जैसे ही पहले अपने ब्लॉग को लिखने के लिए समय नहीं देता था। पर बीते कुछ सालों में मेरी यह प्रवृति बदली है। आप ज़रा ध्यान दीजिये की जब आप किसी काम में अपना समय ही नहीं देंगे, तो कैसे आप उस काम में सफलता हासिल करेंगे?

इसी तरह ब्लॉगिंग में अपने ब्लॉग को समय देने पर आप यह पाएंगे की आप की लिखने की स्किल और क्षमता, दोनों, बढ़ती है। 

तो अब से आप PubG, कंप्यूटर गेम्स, ड्रीम 11 में टीम लगाना, यह सब कुछ छोड़ कर, अपने ब्लॉग को रेगुलर लिखने में ध्यान दें, इसे ही अपनी प्राथमिकता बनाए।

Pro Tip: आप Trello, Asana या Google Spreadsheet जैसे Free टूल्स का इस्तेमाल करें। इससे आपको कंटेंट की किस दिन पब्लिश करना है, इसे मैनेज करने में आसानी होगी। इस तरह रिकॉर्ड रखने से ब्लॉगिंग आसान हो जाती है।

2. प्राथमिकताओं की एक लिस्ट बनाए।

आप अपने ब्लॉग को समय नहीं दे पाते, इस के पीछे की एक वजह यह भी है कि आपको ब्लॉग से जुड़े कामों का आभास नहीं है। ब्लॉगिंग में केवल कंटेंट की लिख देने मात्र एक ही आपका ब्लॉग वायरल नहीं हो जाता।

आपको अपना लिखा हुआ कंटेंट शेयर भी करना पड़ता है । समय-समय पर इसमें सुधार भी करना पड़ता है। आसान भाषा में बताऊं तो आपको अपने ब्लॉग से जुड़े हर एक काम की एक लिस्ट तैयार करें।

जैसे की आप आने वाले समय में किन टॉपिक को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना चाहते है। आप एक महीने में कितने ब्लॉग पोस्ट डालेंगे। आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक कहाँ से आएगा । फिर उस दिशा में काम करें।

3. Batch प्रोसेसिंग से मिलेगी मदद ।

मैं इसे आपके लिए थोड़ा आसान कर देता हूँ। बैच का मतलब होता है, एक ही तरह के काम को लम्बे समय तक करना। batch processing कंप्यूटर का ही एक कांसेप्ट है, जिसमे कंप्यूटर सारी कैलकुलेशन को एक ही समय में प्रोसेस करता है।

इसे आप अपने काम में, यानि ब्लॉगिंग में कैसे इस्तेमाल करेंगे? यदि आप ब्लॉग पोस्ट का कंटेंट तैयार कर रहे है तो सभी कंटेंट को एक ही समय में रिसर्च करें, 3 से 4 टॉपिक्स, जो की एक ही niche से जुड़े हों, आप रिसर्च करने में समय बचायेगी।

ठीक यही, ब्लॉग पोस्ट लिखते समय भी हो सकता है। आप एक बैच में ही अपने कंटेंट को बाकी के प्लेटफॉर्म्स के लिए optimize कर के scheduling कर सकते है। इसमें आपका समय तो बचेगा । साथ ही आपको हर एक काम को बीसों बार करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी ।

4. छोटे-छोटे कदमों से लगाए बड़ी छलांग।

एक बात जान लीजिये, की ब्लॉगिंग या इस तरह की कोई भी ऑनलाइन जॉब की फील्ड में आप रातों-रात बड़ा नहीं बनेगें। आपने देखा की मार्किट में कोई नया ट्रेंड चल रहा है, आपने फटाफट उसके बारे में रिसर्च किया, और बिना कोई समय लगाए कंटेंट लिख कर पब्लिश कर दिया।

तो आप यह जान ले की इसमें हो सकता है आपको कंटेंट वायरल हो जाये, पर गलत कारणों से । ब्लॉगिंग में, आपको किसी भी मार्किट ट्रेंड में कूदना नहीं है। आपको यह देखना है की आप उस टॉपिक के बारे में कितना जानते है, फिर आप अपनी पूरी रिसर्च करें और एक जागरूकता के साथ कंटेंट को तैयार करें।

इस तरह आपका कंटेंट लम्बे समय की लिए सर्च इंजन में बना रहेगा और समय के साथ उस ब्लॉग पोस्ट को नए-नए पाठक पढ़ेंगे। 

आप रोज़ कम से कम 1 से 2 घंटा ही अपने ब्लॉग पर काम करें, कंटेंट लिखें। क्युकी कंटेंट को पब्लिश करने में ज़्यादा समय नहीं लगता। यदि आपका कंटेंट लिखने का मन नहीं है, फिर भी आप 1 घंटा तो दे ही सकते है। ऐसा करने से आपकी Consistency बनी रहेगी। 

Pro Tip: यदि आप रोज़ कंटेंट लिखेंगे, तब आप पाएंगे की आपका दिमाग और आपके विचार एक दम क्लियर है। और आपके लिखे कंटेंट की गुणवक्ता भी अच्छी है

5. रोज़ ब्लॉग पोस्ट डालने को कोई ज़रूरत नहीं।

ब्लॉगिंग से जुड़ी एक ग़लतफहमी यह भी है की रोज़ ब्लॉग पोस्ट डालने से आपका ब्लॉग अच्छा रैंक करेगा। यदि आप क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना चाहते है, तो रोज़ ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से अपनी दूरी बनाये।

एक उदाहरण देकर आपको समझाऊँ तो पहले के ज़माने में धारावाहिक केवल कुछ दिन ही टीवी पर दिखाया जाता था। माने उसकी सप्लाई कम थी और लोग अपनी फॅमिली के साथ उसे देखते थे। समय ने करवट ली, तो आज हर दिन में एक एपिसोड टेलीकास्ट किया जाता है। जिससे की हर एक धारावाहिक की क्वालिटी गर्त में जाती हुई दिखाई पड़ती है।

आपके समय में यही हाल यूट्यूब चैनल का भी है। पहले कोई यूट्यूबर हफ्ते में एक से दो वीडियो डालता था, पर आज एक बड़ी टीम है, जो उसके साथ काम करती है। और एक यूट्यूब चैनल को किस तरह एक मिनी टीवी स्टेशन बना दिया जाता है, आप इस बात से वाकिफ है।

ऐसे में आप उन चैनलों की कंटेंट की क्वालिटी में फर्क साफ़ देख सकते है। यदि आप भी एक प्रो-ब्लॉगर बनना चाहते है, तो यह बात याद रहे की रोज़ कंटेंट पब्लिश करने के बजाय, आप कंटेंट रोज़ लिखना ज़रूरी है।

हमारे भाई ब्लॉगर शैलेश को भी अपना प्यार दे, जो समय-समय पर नए ब्लॉगर का मार्गदर्शन करते रहते है।

Start Earning From Day 1 From Blogging Full Roadmap (Source: Blogging Insider, YouTube Channel)

निष्कर्ष:

अब आप यह जान गए कि आप अपने ब्लॉग को लिखने के लिए कैसे समय निकालेंगे? मेरा इस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का एक मात्र उद्देश्य यही था कि आपका ब्लॉगिंग को लेकर मिंडसेट बना हुआ है, उसे बदला जाये।

ऐसा ही सकता है की आपने भी ब्लॉगिंग से जुड़ी हुई लाखों कमाने वाली वीडियो को देख कर अपना ब्लॉग बना लिया हो। क्या आपने भी ब्लॉगिंग में लाखों रुपए कमा लिए है?

आप अपना ब्लॉग बनाए, पर ब्लॉग बनाने के पीछे आप क्या सोच रखें और कैसे काम करें, मैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से वह क्लियर कर देना चाहता था । 

यदि आपको लगता है की मैं उसमें कामयाब रहा, तो आप यह ब्लॉग पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी WhatsApp, Facebook या Instagram पर शेयर कर सकते है । यदि आपका कोई सुझाव है, तो हमें Contact करें।


FAQs: Blogging ke liye samay kaise nikale

  1. ब्लॉग बना लिया पर ब्लॉग लिखने के लिए समय कैसे निकालें?

    ब्लॉग को नियनित रूप से लिखने के लिए आपको अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होगी। इसके बाद आप एक To-do list बना लीजिये। सुबह होती ही, पहला पहर अपनी लेखन पर केंद्रित करें।

  2. ब्लॉगिंग के लिए अच्छा टॉपिक कौन सा है?

    कोई भी टॉपिक अच्छा-बुरा नहीं होता। लेकिन जिस टॉपिक के बारे में आप गहरी जानकारी रखतें है, फिर चाहे वह कहानी हो, कोई कविता है, साहित्य हो या कुछ और, अपने ब्लॉग पर साँझा करें।

  3. अच्छा ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?

    कोशिश करिए कि ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारी सही हो, पूर्ण रूप से सही फैक्ट और डाटा के साथ। बातचीत के लहज़े में ब्लॉग लिखना भी आपके ब्लॉग को अच्छा बनाता है ।

  4. ब्लॉगिंग के लिए क्या-क्या चीजें ज़रूरी है?

    ब्लॉगिंग के लिए लैपटॉप, इंटरनेट, SEO और रिसर्च की जानकारी के साथ-साथ क्रिएटिविटी पढ़ने-लिखने में रूचि भी अवश्य होनी चाहिए ।

  5. आप ब्लॉग के लिए कौन से Tools इस्तेमाल करते है?

    हम ब्लॉगिंग के लिए ज़्यादातर Free tools का इस्तेमाल करते है। जिसमें Grammarly, Google Docs, Google Keyword Planner और Google Trends शामिल है ।

  6. ब्लॉगिंग के लिए समय कैसे निकाले?

    ब्लॉगिंग में छोटे-छोटे बहुत सारे काम होते है। जैसे की ब्लॉग लिखना, टॉपिक ढूढ़ना, कीवर्ड ढूढ़ना, SEO और ब्लॉग इमेज तैयार करना। आपको इनमें से जो पसंद है, उन्हें खुद से करिये और बाकी आउटसोर्स कर दीजिये।
    यदि आप ब्लॉगिंग में नए है, तो आपके पास पैसों का आभाव होगा। ऐसे में आपको ये सारे काम खुद से करने होंगे। आप दिन के हिसाब से भी इन कार्यों को बाँट सकते है।

Exit mobile version