Site icon Kumargauravsingh.com

IPL se paise kaise kamaye । क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है।

IPL se paise kaise kamaye: आर्टिकल को ख़ास क्रिकेट फैंस के लिए लिखा जा रहा है। जो हर एक सीजन में अपनी फेवरेट आईपीएल टीम को सपोर्ट करने के लिए बेक़रार होते है। पर सपोर्ट करने से साथ-साथ आईपीएल से थोड़े पैसे भी कमाना चाहते है।

आईपीएल देश ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसे BCCI द्वारा भारत और भारत के बाहर कराया जाता है। यह एक T20 टूर्नामेंट है, जिसे साल में एक बार करवाया जाता है, जिसमें देश-विदेश के नामी क्रिकेटर भाग लेते है। यह टूर्नामेंट शुरू करने के पीछे का आईडिया अमेरिका में होने वाले NBA से लिया गया है।

आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में अप्रैल में शुरू किया गया था। BCCI के उस समय के vice-president ललित मोदी के 2 साल के कठिन प्रयास के बाद इसे शुरू किया गया था। अपने पहले ही सीजन में विदेशी खिलाड़ियों की बदौलत इसने खूब धूम मचाई थी। आज के समय में आईपीएल में कुल 10 फ्रैंचाइज़ टीमें खेल रही है।

IPL se paise kaise kamaye- 2024

आईपीएल में खेलने वाली 10 टीमों के नाम:

अब आप यह तो जान ही गए होंगे कि आईपीएल सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है। भारतीय टीम में जो खिलाड़ी हाल में खेल रहे है, वे सभी खिलाड़ी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट की ही देन है। इसके इलावा आईपीएल हमें और क्या दे सकता है, मेरा मतलब पैसों से है।

आपको याद होगा जब आप छोटे थे, तब आपके माँ-बाप आपको इस बात से ताना ज़रूर मारते होंगे की “सारा दिन क्रिकेट खेलता है, क्रिकेट तुझे क्या देगा?” तो अब आप उनकी जुबान पर ताला लगाने की लिए तैयार हो जाए। और यह जान लीजिये की क्रिकेट, ख़ासकर आईपीएल आपको खूब सारा पैसा देगा।

इस आर्टिकल “IPL se paise kaise kamaye” में हम आपको ऐसे अनगिनत तरीके डिटेल में बताने जा रहे है, जिससे आप आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से खूब सारे पैसे बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

IPL se paise kaise kamaye? ( आईपीएल से पैसे कैसे कमाए? )

आईपीएल से पैसे कमाने के तरीके अलग-अलग है। आपको इन सभी में से केवल वही तरीका चुनना है, जो आपकी स्किल में मेल खाता है।

जैसे की कई लोग क्रिकेट प्लेयर्स के बारे में अच्छी जानकरी रखते है, तो वह फैंटसी क्रिकेट खेल कर पैसे कमाए। कई ऐसे होंगे जिन्हें रिकार्ड्स का इतना पता नहीं होगा पर वीडियो एडिट करनी अच्छे से आती होगी। ऐसे में वह लोग यूट्यूब चैनल बनाये। चलिए इसे डिटेल में जानते है।

1. Youtube चैनल बनाकर आईपीएल से पैसे कैसे कमाए:

आपको यह तो पता ही होगा की क्रिकेट जैसे गेम के पूरी दुनिया में दर्शक है। भारत में इसकी संख्या कई ज़्यादा है । ऐसे में लोग केवल क्रिकेट मैच देखने तक ही खुद को सिमित नहीं रखते है।

वे लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर और टीम को अच्छे से जानना चाहते है। उसकी प्रैक्टिस, फॉर्म, वह किस विज्ञापन में दिखते है और तो और उसकी निजी ज़िन्दगी में क्या सब चल रहा है। यह सब भी जानने की मंशा रखते है।

ऐसे में जो लोग आईपीएल टूर्नामेंट को देखते है, यूट्यूब पर इन सभी टॉपिक से जुड़ा कंटेंट भी ढूढ़ते है। चलिए थोड़ा विस्तार में जानते है कि यूट्यूब चैनल से आईपीएल में कैसे पैसे कमा सकते है?

क. Match highlights चैनल:

इसमें आप पुराने मैच या हालिया मैच की हाईलाइट अपलोड कर के पैसे कमा सकते है। ऐसा भी हो सकता है कि आप पूरा मैच हाईलाइट डालने की जगह उस मैच में घटित होने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट क्लिप्स को काट कर डालें।

क्रिकेट हाईलाइट का उदाहरण

यह क्लिप शानदार कैच, रन आउट, कोई बेहतरीन ओवर या फिर शतक लगाने के बाद सेलिब्रेशन का हो सकता है। इसमें आपको कॉपीराइट के स्ट्राइक से डरने की भी कोई ज़रूरत नहीं।

ज़्यादातर क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम के मैचों की हाईलाइट यूट्यूब पर अपलोड करते है, इससे उनको अच्छी कमाई होती है। इनमें कुछ नाम आप जानते होंगे। जैसे की Windies Cricket, Cricket Australia, Asian Cricket Council, ICC, Cricket Pakistan, Fox Cricket और England & Wales Cricket Borad

यदि आप क्रिकेट में और दिलचस्पी लेते है तो आप BCCI और IPL ऑफिसियल चैनल को भी यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर सकते है।

Match highlights चैनल शुरू कैसे करें?

इसके लिए आपको कुछ पुरानी 10-15 क्रिकेट मैचों की हाईलाइट ढूढ़नी होगी। क्युकी ऐसे वीडियो पर कॉपीराइट आने के चांस कम होते है। फिर आपको अच्छे, आकर्षक थंबनेल के साथ उसे पब्लिश करना होगा।

ख. Cricket facts & Stories चैनल:

यूट्यूब चैनल पर केवल हाईलाइट पब्लिश करना काफी रिस्की हो सकता है। लेकिन यदि आप क्रिकेट से जुड़ी खबरों को अपलोड करते है, तो आप के चैनल की सक्सेस होने के चांसेस बढ़ जाते है।

आप हालिया आईपीएल मैच में किसी घटना का क्लिप – जैसे की स्लेड्जिंग, फाइट या हेड-तो-हेड जैसे क्लिप दाल सकते है। अगर आप इसमें वॉइसओवर का तड़का लगा दे, तो आपकी क्लिप और मज़ेदार हो जाएगी।

Source: TFV-Cricket

उदाहरण के लिए आप इस यूट्यूब चैनल TFV-Cricket को देखें। इस चैनल में लेटेस्ट क्रिकेट आईपीएल न्यूज़, टॉप 10, हिट और फ्लॉप खिलाड़ी जैसे वीडियो डाले जाते है।

Cricket facts & Stories चैनल शुरू कैसे करें?

इसके लिए आप कोशिश करिये की आपके फैक्ट्स और स्टोरीज लेटेस्ट हो या किसी ऐसे प्लेयर से हो जो हमेशा से चर्चा में बना हुआ हो। इस तरह आप ज़्यादा व्यू अपने वीडियो पर बटोर सकते है।

ग. Cricket Reaction चैनल:

क्रिकेट हर कोई देखता है। पर यह ज़रूरी नहीं की वह हर एक मैच देखकर खुश ही होता हो। अब मौजूदा आईपीएल में RCB को ही देख लीजिये। एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी से वंचित रह गयी।

ऐसे में इस टीम को सपोर्ट करने वाले फैंस का रिएक्शन दूसरे लोग भी देखना चाहेंगे। उन लोगों के दुःख में दुखी होने के लिए नहीं, ट्रोल करने के लिए।

जी है, आईपीएल से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है। बस आपको करना केवल इतना है कि मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर फैंस का इंटरव्यू लेना है, और कैमरा में रिकॉर्ड करना है। उदाहरण के लिए यह यूट्यूब चैनल देखिये – Naila Pakistani Reaction

Cricket Reaction चैनल शुरू कैसे करें?

इसके लिए आपको एक कैमरामैन की ज़रूरत होगी। क्युकी आप वीडियो में सामने वाले लोगों के रिएक्शन रिकॉर्ड करेंगे। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपके पास अच्छा माइक और कैमरा टूल हो।

घ. Cricket short videos चैनल:

यह ज़रूरी नहीं की लम्बी-लम्बी हाईलाइट वीडियो ही यूट्यूब पर चलती है। जो मज़ा युवराज सिंह के 6 छक्के देखने का यूट्यूब शार्ट में है, वह कही और नहीं मिल सकता है।

आप भी किसी आईपीएल इवेंट का शार्ट वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। आपके यह ध्यान रखना है कि यह वीडियो केवल 1 मिनट का होना चाहिए। Mr Cricket Shorts यूट्यूब चैनल भी इसी तरह की शार्ट वीडियो बनाते है, एक बार चेक ज़रूर करिये।

2. Instagram/Facebook पेज बनाकर आईपीएल से पैसे कैसे कमाए:

जिस तरह यूट्यूब पर चैनल बना कर यूट्यूब अपलोड की जा सकती है। उसी तरह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी आप आईपीएल मैच वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है। एक बात का ध्यान रखें कि आपकी अपलोड की गयी वीडियो का थंबनेल देखने में आकर्षक हो। कुछ इस तरह – Cricket on Instagram

यदि आप इंस्टाग्राम पेज से आईपीएल के ज़रिये पैसे कमाना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आईपीएल वीडियो रील्स के फॉर्मेट में होने चाहिए। इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को बूस्ट मिलेगा। साथ ही आपको स्टोरी भी डालते रहना है, ताकि आप ट्रेंडिंग में बनें रहें।

फेसबुक पेज की कहानी इंस्टाग्राम से अलग है। फेसबुक पेज पर आप फुल वीडियो भी दाल सकते है तो शार्ट वीडियो भी। दोनों ही अच्छी परफॉर्म करती है। आईपीएल से जुड़े पेज को फॉलो और लाइक करना भुलें। आपके फॉलोअर बढ़ने पर आपको स्पांसर भी मिलेंगे।

3. Cricket blog बनाकर आईपीएल से पैसे कैसे कमाए:

आईपीएल न्यूज़ वेबसाइट जैसे कि ESPNCricket, CricTracker और Fantasykhiladi के बारे में आप ज़रूर जानते होंगे। वहां पर प्लेयर्स के स्टैट्स के साथ अभी की फॉर्म और आने वाले मैच में खेलने की संभावनाओं के साथ-साथ पॉइंट्स टेबल, सिलेक्शन और लेटेस्ट जानकारी शेयर की जाती है।

इस तरह की क्रिकेट न्यूज़ वेबसाइट जल्दी ग्रो हो जाती है, क्युकी क्रिकेट की दुनिया में क्या घट रहा है, यह सब ये न्यूज़ वेबसाइट कवर करती है। जितना ज़्यादा आप क्रिकेट की लेटेस्ट न्यूज़ को अपनी न्यूज़ वेबसाइट पर डालेंगे, उतना ही ज़्यादा ट्रैफिक आने की सम्भावना बढ़ जाती है।

आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आईपीएल टूर्नामेंट आने से 3-4 महीने पहले ही आप इस तरह की वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दें। जिससे की आपको कम्पीटीशन में अच्छा स्टार्ट मिल जाए।

आईपीएल न्यूज़ वेबसाइट में आप स्पांसर के साथ-साथ गूगल विज्ञापन और एफिलिएट मार्केटिंग से भी कमा सकते है। आप फैंटसी ऍप को प्रमोट करके भी अच्छी-ख़ासी एअर्निंग कर सकते है।

4. Fantasy क्रिकेट में टीम बनाकर आईपीएल से पैसे कैसे कमाए:

IPL से पैसे कैसे कमाए, इस सूची में अगला तरीका fantasy games जैसे की Dream11 और My11Circle में टीम बना कर भी कमा सकते है। टीम बनाने से कुछ भी नहीं होता, आपकी बनाई गयी टीम जीतनी भी चाहिए। इसे मैंने बड़े विस्तार अपने लिखे आर्टिकल – Dream11 se paise kaise kamaye में बताया है।

आप जितने अधिक टीम के साथ कांटेस्ट खेलेंगे, आपकी जीत के चांस भी उतना ही बढ़ जायेंगे। आप बस इस बात का ध्यान रखें कि यह खेलना एक जुए जैसा है, और इसकी आदत लग सकती है। आपको जिम्मेदार होना होगा। और अपने लालच को परे रख कर जिम्मेदारी से, समझ-बूझ कर टीम बनाने और कांटेस्ट खेलने होंगे।

5. Cricket Predictions करके आईपीएल से पैसे कैसे कमाए:

Dream11 जैसी फैंटसी ऍप को भारत सरकार जुआ नहीं मानती। उनका कहना है कि यह स्किल बेस्ड गेम है। जिसको ज़्यादा जानकारी होगी, वह अपनी स्किल का इस्तेमाल करके अच्छी टीम बना लेंगे। पर बाकी लोगों का क्या?

तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आपको अपने ओपिनियन का इस्तेमाल करके प्रेडिक्शन करनी होगी। यदि आपकी प्रेडिक्शन सही होती है तो आप जीत जाते है। Probo और MPL इसी तरह की ओपिनियन वाली एप्प है।

आपका आईपीएल में कोई फेवरेट खिलाड़ी या टीम है तो आप उसके बारे में probo पर अपना ओपिनियन ज़रूर दें। यदि आपका प्रेडिक्शन सही होता है तो आप अच्छे पैसे जीत जायेंगे।

6. Telegram/Whatsapp channel बनाकर आईपीएल से पैसे कैसे कमाए:

यह आईपीएल से पैसे कमाने के ट्राइड-टेस्टेड मेथड है। लोगों ने इस मेथड को शेयर मार्किट से लेकर ड्रीम टीम बेचने तक, सब कुछ में प्रयोग किया है। और यह काम भी करता है। Telegram/Whatsapp channel के माध्यम से आईपीएल में आप खूब पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको क्रिकेट के बारे में नयी और अच्छी जानकारी रखनी होगी। Telegram /Whatsapp channel से इन तरीकों से पैसे कमाना चाहिए।

उदाहरण के लिए ये है कुछ टेलीग्राम चैनलों के नाम जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए – AnuragXCricket, CricketGully और cricinformer

निष्कर्ष:

वैसे देखा जाये तो क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, इससे भारत की अर्थव्यवस्था चलती है। कही भी आईपीएल का एक मैच होता है – उसे देखने लाखों की संख्या में लोग आते है, जिससे टूरिज्म इंडस्ट्री को बूस्ट मिलता है। स्टेडियम और टीवी को ब्राडकास्टिंग राइट दिए जाते है। स्पोर्ट्स एक्सेसरीज से लेकर टी-शर्ट, बैट और भी बहुत सामान दर्शकों का खरीदा जाता है। आईपीएल में यही तो किया।

सिर्फ एक आईपीएल टूर्नामेंट करवाने से Tourism इंडस्ट्री (Flights, Railways, Hotels और Stadium), SME इंडस्ट्री (फ़ूड काउंटर, टूरिस्ट गाइड, टिकट सेल), TV इंडस्ट्री (ब्राडकास्टिंग, न्यूज़, इवेंट), Advertisement इंडस्ट्री (टीवी कमर्शियल, विज्ञापन, और छोटे प्रचार) और Gaming इंडस्ट्री (Dream11, My11Circle) को बूस्ट मिलता है। और कई छोटे-बड़े नौकरी के अवसर बनते है।

इसलिए आईपीएल के इलावा अन्य खेलों के लिए भी आईपीएल जैसे ही टूर्नामेंट देश में होने चाहिए। अब यदि आप यह जान गए है की IPL se paise kaise kamaye, तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ भी साँझा करें। ताकि हमारी रिसर्च और मेहनत को वे लोग भी सराहें।

इसके इलावा यदि आप यह जानना चाहते है कि

तो आप इन डिटेल में लिखे गए आर्टिकल को पढ़ सकते है। आपको बस एक बात का ध्यान रखना है, आपके पास थोड़ा ज़्यादा खाली समय होना चाहिए, क्युकी आर्टिकल को कई बारीक़ जानकारियों के साथ लिखा गया है।


FAQs – IPL Se Paise Kaise Kamaye

  1. आईपीएल से पैसे कैसे कमाए?

    आईपीएल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको जानना चाहिए की क्रिकेट से जुड़ा ऐसा क्या है जो आप की स्किल से मेल खाता है। जैसे की कई लोग क्रिकेट प्लेयर्स के बारे में अच्छी जानकरी रखते है, तो वह फैंटसी क्रिकेट खेल कर पैसे कमाए। कई ऐसे होंगे जिन्हें रिकार्ड्स का इतना पता नहीं होगा पर वीडियो एडिट करनी अच्छे से आती होगी। ऐसे में वह लोग यूट्यूब चैनल बनाये।

  2. आईपीएल मैचों में पैसे लगाने वाली ऍप कौनसी है?

    आप आईपीएल मैचों के दौरान Dream11, My11Circle और Vision11 जैसी फैंटसी ऍप में कांटेस्ट ज्वाइन कर सकते है। हर एक कांटेस्ट को ज्वाइन करने के लिए एंट्री फीस होती है। जिसका भुगतान आप कांटेस्ट ज्वाइन करने के लिए करना पड़ता है।

  3. क्या आईपीएल मैचों से रियल में पैसे कमाए जा सकता है?

    जी हाँ, यह ज़रूरी नहीं की आपको एक खिलाड़ी ही बनना पड़े आईपीएल से पैसे कमाने के लिए। यदि आप क्रिकेट, मैदानों, खिलाड़ियों, उनकी फॉर्म, और क्रिकेट रिकार्ड्स के बारे में गहराई में जानकारी रखते है तो आप आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट से भी लाखों-करोड़ों रूपये कमा सकते है।

Exit mobile version