Site icon Kumargauravsingh.com

Organize Your Browser Bookmarks: प्रोडक्टिविटी के लिए है बहुत ज़रूरी यह टिप।

दोस्तों, आज मैंने एक कमाल की चीज सीखी है | PARA मेथड की सहायता से अपने Browser के Bookmarks को kaise organize करे | इसके बारे में मैं आपको डिटेल में बताने के लिए ये “Organize Your Browser Bookmarks in Hindi” ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ |

मैं इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए – आसान शब्दों का प्रयोग करूंगा | पर PARA मेथड के बारे में, ज्यादा जानने से पहले आपको इस से जुड़ी बेहद रोचक जानकारी Context के लिए देता हूँ |

मैंने इसके बारे में सबसे पहले Mark D’vella के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में सुना था | जब वह इंटरव्यू कर रहे थे “Building a second brain” किताब के ऑथर Tiago Forte का |

Tiago Forte1 ने अपनी पिछले 10 साल की रिसर्च और एक्सपेरिमेंट में यह पाया की आप अपनी क्रिएटिविटी को 100 गुणा बढ़ा सकते है, जब आप अपनी डिजिटल लाइफ को अच्छे से Organize करें |

आप जो भी चीजे अपनी दैनिक ज़िन्दगी में इस्तेमाल करते है, उन्हें आपको बस सही ढंग से Organize करना है |

जैसे की मैं एक ब्लॉगर हूँ, और साथ में फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग भी करता हूँ | ऐसे में मुझे दोनों बिज़नेस को सही से organize करना पड़ेगा, जिससे कि मेरी productivity बढ़ सके |

मेरा सारा काम मेरे कंप्यूट में इनस्टॉल Google Chrome से होता है, और हर तरह के वेब पेज, एक्सटेंशन और updates सपोर्ट करता है, इसलिए ये बाकि browsers से श्रेष्ठ है |

पर ऐसे ब्राउज़र का क्या फ़ायदा जो फ़ास्ट तो हो, पर आपके productivity के लिए सही न हो | यही कारण है, की मैं आपको बताने जा रहा हूँ PARA method के बारे में, जिसका` इस्तेमाल करके आप अपने PC या Laptop में अपने Web Browser को सही से Organize कर सकते है, ultimate productivity boost के लिए |  

Bookmarks Google Chrome Browser में (पहले)

उदाहरण के तौर पर आप मेरे वेब ब्राउज़र की दशा देखिये, जो इस स्क्रीनशॉट में साफ़ नज़र आती है | अब मैं आपको PARA मेथड इस्तेमाल कर के अपने browser को organize कर रहा हूँ |

इसका आईडिया मुझे Tiago Forte के ब्लॉग पर पब्लिश हुए आर्टिकल से मिला | Organize Your Bookmarks with the PARA Method2

अगर आसान भाषा में आपको समझाऊं, तो PARA मेथड का फुल फॉर्म है – Projects, Areas, Resources, और Archives |

Organize Your Browser Bookmarks in Hindi

Projects:

Projects में आपके वह सारे काम आएंगे, जिसे आप अभी करने वाले है | यह एक दिन के लिए भी हो सकता है, और एक हफ्ते के लिए भी | उदाहरण के रूप में जैसे कोई इवेंट हो गया, या कोई बुक लांच इवेंट, या ब्लॉगिंग के कोई कोर्स पब्लिश करना हो |

Areas:

Area में वह सारे काम और ज़िम्मेदारियाँ आएँगी, जिसकी कोई अंतिम तारिक नहीं है | जैसे की आपका YouTube चैनल, वेबसाइट या कोई प्रैक्टिस |

Resources:

Resources में आपके सारे Interests और tools आएंगे, जिसे आप भविष्य में सीखना चाहते है या सीख रहे है |

Archives:

Archives में वह सब आएगा, जो पहले के समय आपके लिए ज़रूरी था, परन्तु अब नहीं है | जैसे की पिछली तीनों लिस्ट में नोट्स को आप यहाँ शिफ्ट कर दे |

और यही गूगल क्रोम के Bookmarks PARA method को इस्तेमाल करने के बाद अब ऐसे नज़र आते है | तो आप जान ही गए है की “Organize Your Browser Bookmarks in Hindi” यह ब्लॉग पोस्ट आपकी productivity के लिए कितना अहम् है |

Bookmarks Google Chrome Browser में (अब)

Conclusion:

PARA मेथड को इस्तेमाल “कार्य-क्षमता” के आधार पर करेंगे | एहि इसका सिद्धांत है | कि जो भी आपके लिए बेहद ज़रूरी है, उसे अपनी आखों के सामने रखें |

एक तरह से यह मेथड आपके समय को बचाएगा, और productivity में इज़ाफ़ा करेगा | साथ में यदि आप एक से ज्यादा जॉब करियर में है, या मेरी तरह फ्रीलांसर है | तब भी आपको मदद मिलेगी |

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप मेरे ब्लॉग पर पब्लिश किये आर्टिकल ज़रूरी पढ़िए – KumarGauravSingh.com Blog

  1. Tiago Forte एक बेहतरीन ऑथर है, जिन्होंने Productivity से जुड़ी 2 महत्वपूर्ण किताबें लिखी है | ↩︎
  2. यदि आप PARA method को और बारीकी से सीखना चाहते है, तो Author Tiago Forte ने इसे examples के साथ समझाया है | ↩︎
Exit mobile version