Site icon Kumargauravsingh.com

Project 1: Quora Hindi BUSINESS SCHOOL मंच

यह एक सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रोजेक्ट है, जिसे इंटरनेट पर Quora Hindi Business School मंच के नाम से शुरू किया जा रहा है | जिसके detail निचे शेयर किया गया है |


Quora Space: बिज़नेस स्कूल

Tagline: इंटरनेट पर “बिज़नेस और स्टार्टअप” सीखने का एक मात्र मंच |

Quora Space Link: https://bizschool.quora.com/

Space Description: हमारा लक्ष्य है कि आने वाले 10 सालों में तकरीबन 5 करोड़ लोगों को बिजनेस करने के लिए तैयार किया जाए | इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, यह मंच बनाया गया है |

यह मंच आपको बिजनेस से जुड़े हर एक छोटे-बड़े पहलु पर चर्चा करेगा | आप हमारे साप्ताहिक पत्रिका “सुलेख” को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं |जहाँ हर हफ्ते, बिज़नेस को शुरू करने, उसे सही से चलाने, और उससे प्रॉफिट कमाने की विषयों पर नए अंक प्रकाशित करते हैं |


दोस्तों

मेरा नाम है कुमार गौरव सिंह है | आप मेरे ही नाम से यह ब्लॉग पढ़ रहे है | इसे मैंने 2023 में शुरू किया है | आगे बढ़ने से पहले मैं आपको थोड़ा अपने बारे में और बताना चाहता हूँ |

हम सभी का एक सपना होता है कि पढाई ख़तम होने के बाद में अच्छी नौकरी मिल जाए | कुछ अपने शौंक जो बचपन में पुरे नहीं हो पाए, उन्हें अब पूरा कर लिया जाए | नौकरी में जल्दी से तरक्की मिले और हम अपनी ज़रूरत की हर एक चीज जैसे गाड़ी, कपड़ा और मकान खरीद लें | मेरा भी यही सपना था, पर हर एक सपना पूरा हो जाये, ये ज़रूरी तो नहीं | जानते है, मुझे मेरी पहली नौकरी से लात मार कर निकाल दिया गया था | 

KumarGauravSingh-Top rated Freelancer on Upwork

इसके बारे में भी कभी विस्तार से बताऊँगा | पर फ़िलहाल के लिए आपको बता दूँ कि नौकरी से मिले इतने कठोर अनुभव के बाद ही मैंने बिज़नेस करने का सोचा | कुछ 5 से 7 महीने लगे, पर मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ा हुआ | मैंने साल 2019 से फ्रीलांसिंग शुरू की | आज मैं upwork, जो फ्रीलांसिंग के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, वहां पर “Top-rated Talent” में आता हूँ | आसान भाषा में बताऊ तो मैं Upwork प्लेटफार्म के टॉप 10% फ्रीलांसर में से हूँ |

अपने फ्रीलांसर करियर में मैंने यह सीखा की कोई भी प्रोजेक्ट विफ़ल नहीं होता | हर एक प्रोजेक्ट आपको कुछ न कुछ नया सीखा कर जाता है | अगर आपका कोई प्रोजेक्ट खराब भी हो गया, और आपका क्लाइंट आपको ख़राब रिव्यु दे कर चला गया | फिर भी, आपका करियर ख़त्म नहीं हो गया | आप अगले प्रोजेक्ट पर अपना फोकस डालिये |

ठीक उसी तरह ज़िन्दगी में ही बहुत से ऐसे छोटे-बड़े पल होते है, जहाँ आप विफल हो गए है | हो सकता हो की दूसरी बार कोशिश करने से आप सफल हो जाये, क्युकि क्या पता आपकी विफलता और सफलता में, केवल एक कोशिश करने का फ़र्क हो |

फ्रीलान्स प्रोजेक्ट करते मैंने एक और चीज सीखी | अगर आप क्लाइंट दर क्लाइंट सीखेंगे, तो आपको सिखने में वक़्त लगेगा | लेकिन वही आप अगर प्रोजेक्ट दर प्रोजेक्ट सीखेंगे, तो आपके सिखने का समय कम हो जायेगा |

क्युकी आपकी skill प्रोजेक्ट पर काम करने से बढ़ेगी | यदि आप फ्रीलान्स क्लाइंट के भरोसे बैठें है, तो आप अपने अगले क्लाइंट से hire करने तक खाली बैठेंगे  और स्किल सीखने के लिए लम्बा इंतज़ार भी करना पढ़ सकता है |

प्रोजेक्ट चाहे फ्रीलांसिंग हो या अपना, Project-based  अप्रोच में यह फ़ायदा है कि  यदि आपका कोई प्रोजेक्ट विफल भी रहा, तब भी उसे आप अपने फ्रीलान्स क्लाइंट को दिखा कर के, मार्किट से नए प्रोजेक्ट उठा सकते है |

प्रोजेक्ट चाहे चले या न चले, फिर भी आप प्रोजेक्ट को करते हुए बहुत कुछ सीखते है | मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूँ | अभी आप मेरे द्वारा लिखा हुआ कंटेंट पढ़ रहे है | आप मेरे लिखे हुए कंटेंट को ध्यान से पढ़िए | आपको समझ आएगा कि सभी वाक्यों को सही से जोड़ा गया है |

ये लिखना एक स्किल है | और मैंने लिखना कैसे सीखा ? तो आपको बता दूँ कि मैंने लिखना कोई महंगा ऑनलाइन कोर्स खरीद कर नहीं सीखा | बल्कि मैंने लिखना रोज़ अभ्यास करके सीखा | Quora पर मेरे द्वारा लिखा हुआ कंटेंट पर 5 लाख से ज़्यादा views है | ऐसा इसलिए भी हो पाया क्युकी मेरा पूरा फोकस मेरे लेखन को सुधारना था, और मैंने अभ्यास भी किया | अपने इसकी अभ्यास की वजह से मुझे बाद में फ्रीलान्स राइटिंग के बहुत से प्रोजेक्ट मिले और मेरा फ्रीलांसर के तौर पर करियर शुरू हुआ |

Quora Hindi क्या है?

Quora Hindi को जानने से पहले ये जानिए की Quora क्या है? Quora दो शब्दों के जोड़ से बना है – Question और Answer | यह एक ऑनलाइन Question answer forum है, जहाँ पर आप अपने हर एक सवाल का जवाब ढूढ़ सकते है |

अगर गहराई में समझना चाहते है, तो इसे ऐसे समझिये कि वहां पर उत्तर लिखने वाले जो अपने अनुभवों के आधार पर ही अपना उत्तर लिखते है | यह उत्तर किसी भी फील्ड में हो सकता है |

मैंने तो Quora 2013 से ज्वाइन किया था | यदि आप गूगल पर किसी भी सवाल का जवाब ढूँढ़ते है, तो हो सकता है की आपको आपका जवाब मिल जाये | पर Quora उससे अलग है | यहाँ पर आपको जवाब एक अच्छी कहानी के रूप में मिलेगा | आप लेखक के अनुभव से आधार पर उसका नज़रिया जानेंगे |

अब बात करते है Quora Hindi की | जब मैंने Quora ज्वाइन किया था, तब यह केवल अंग्रेजी भाषा में ही था | बाद में इसे अन्य भाषाओँ के लिए भी शुरू किया गया |

आज के समय में Quora Hindi  के साथ-साथ यह मराठी, बांगला, गुजराती, उर्दू, तेलुगु, मल्यालम, कन्नड़ और तमिल में भी मौजूद है |

Quora हिंदी पर प्रोफाइल

आज के समय में Quora Hindi के subdomain पर 50 लाख लोग हर महीने अपने सवालों के जवाब पढ़ने के लिए विजिट करते है | यदि आप भी यूट्यूब वीडियो देखने की जगह पढ़ना पसंद करते है, तो Quora Hindi पर Sign Up ज़रूर करें |

Quora Hindi पर “बिज़नेस स्कूल” शुरू करने के पीछे ये कारण है:

ऐसे ही मैं अब Quora Hindi पर बिज़नेस स्कूल” मंच के लिए लिखने का सोच रहा हूँ | इसके पीछे बहुत से कारण है, जो मैं आपको अभी इसी आर्टिकल में बताता हूँ |

  1. Quora Hindi पर हर महीने 50 लाख लोग अपने सवालों का जवाब खोजते है | यदि आपके पास किसी एक विषय में अच्छी जानकारी मौजूद है, तो जो भी आप क्या बताना चाहते है, उसे पढ़ने के लिए 50 लाख लोग इंतज़ार कर रहे है |
  2. Quora Hindi के इलावा हिंदी पढ़ने वालों के लिए कोई भी अच्छा प्लेटफार्म मौजूद नहीं है | ऐसे में हिंदी में जानकारी पढ़ने वालों के लिए ऑनलाइन केवल 2 ही माध्यम है – अख़बार और हिंदी न्यूज़ चैनल की वेबसाइट | पर वहां की जानकारी सही नहीं होती |
  3. हिंदी भाषा में लिखने वाले ब्लॉगर भी केवल अंग्रेजी में लिखी हुई इनफार्मेशन को हिंदी में ट्रांसलेट कर देते है | और तो और, वे लोग अपना कंटेंट गूगल में रैंक होने के लिए ढूंढे गए कीवर्ड के आधार पर लिखते है | ऐसे में यह ज़रूरी नहीं की उनका लिखा हुआ,  पूरी डिटेल में हो और समय के साथ अपडेट हो |
  4. Quora Hindi पर “बिज़नेस स्कूल” मंच को तैयार करने के पीछे एक और कारण है | इंटरनेट पर हिंदी में बिज़नेस के बारे में बहुत कम ही लोगो ने लिखा है | जो भी बिज़नेस फील्ड में जुड़े ब्लॉग है, वे असल में ब्लॉग न हो कर, बिज़नेस वेबसाइट है | जैसे की PhonePe, Paytm, Khatabook, PolicyBazar और RazorPay | इनका ब्लॉगिंग करने के पीछे का मकसद अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना है | ऐसे में यह किसी टॉपिक को cover भी करेंगे तब भी उसके पीछे की मंशा अपने बिज़नेस के लिए नए कस्टमर ढूढ़ना ही होगा |

इन कारणों  से मुझे ऐसा लगता है की ऐसे लोग ज़रूर होने चाहिए – जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में अच्छी पकड़ रखते हो | लेखन में जिज्ञासा होने की वजह से लिखें, न की कोई प्रोपेगंडा फ़ैलाने के लिए  या प्रोडक्ट बेचने के लिए |

Quora Hindi पर “बिज़नेस स्कूल” क्यों Join करें ?

बिज़नेस स्कूल को Quora Hindi पर लांच हुए नए फीचर “Quora Space” के बाद शुरू किया गया है | यदि आप व्यापार करने और सीखने के इक्छुक है, तब आपको बिज़नेस स्कूल को ज़रूर फॉलो करना चाहिए |

हमारा लक्ष्य है कि आने वाले 10 सालों में तकरीबन 5 करोड़ लोगों को बिजनेस करने के लिए तैयार किया जाए | इसके लिए मैंने बिज़नेस स्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस, बिज़नेस आईडिया और स्टार्टअप के बारे में अच्छे उत्तर लिखूंगा |

बिज़नेस स्कूल मंच को यहाँ क्लिक करके Join करें |

Exit mobile version