यह आर्टिकल अगर अंग्रेजी में लिखा जाता तो इसका टाइटल होता “blogging for e-commerce business”। क्युकी एक आर्टिकल केवल भारत में शुरू होने वाले ई-कॉमर्स स्टार्टअप को ध्यान में रख कर लिखा जा रहा है, इसलिए हम इसका नाम “E-commerce blog kaise shuru kare”। और हम यह मान के चलेंगे की आपको पहले से ई-कॉमर्स के बारे में कुछ नहीं जानते है।
विदेशों में ई-कॉमर्स की शुरुआत 1991 में हुई पर भारत में ई-कॉमर्स की पहली लहर 1995 में देखी गई। आज आप फ्लिपकार्ट, मंत्रा और स्नैपडील के बारे में रोज कुछ न कुछ नया सुनते रहते है । पर क्या आप जानते है भारत में पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट साल 1999 में Fabmart के नाम से के. वैथीस्वरण में शुरू की थी।
E-commerce क्या है? परिभाषा और इसके प्रकार: (What is E-commerce in Hindi)
ई-कॉमर्स को इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स के रूप में जाना जाता है । ई-कॉमर्स एक बड़ा बिज़नेस सिस्टम है, जहाँ पर ख़रीद-बिक्री जुड़ी सारी गतिविधियाँ ऑनलाइन रूप में पूरी की जाती है। ऑनलाइन से माने इंटरनेट पर। आज के समय में भारत के पास ऑनलाइन ई-कॉमर्स के लिए एक बड़ा इंफ़्रास्ट्रक्चर है, जिसके इस्तेमाल से यह कुछ सेकंड में पूरा किया जा सकता है।
ई-कॉमर्स को मुख्य रूप से 6 भागों में बांटा गया है, जैसे की (Types of E-commerce in Hindi)
- B2B (Business to Business): इसमें व्यापारी अपने सामान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दुसरे बिज़नेस को बेचता है। उदाहरण- AliBaba, IndiaMart ।
- B2C ( Business to Customers): इसमें व्यापारी अपने सामान को ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे की अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को बेचता है, और बीच में डिस्ट्रीब्यूटर नहीं होते।
- C2C (Customers to Customers): इसमें व्यापारी नहीं, उपयोगकर्ता अपने सामान को किसी दुसरे उपोयोगकर्ता को बेचता है । उदाहरण- OLX या eBay ।
- Mobile Commerce: इसमें ग्राहक सामान ऑनलाइन ऐप्प्स, मोबाइल वेबसाइट के माध्यम से खरीदते है । आज कल सभी ऑनलाइन मार्केटप्लेस के पास अपना मोबाइल ऐप्प्स भी है।
- Service Commerce: इसमें कोई सामान नहीं बेचता, बल्कि वह एक या एक से ज़्यादा सर्विस बेचता है। इस ई-कॉमर्स में व्यापारी अपनी सेवाएं ग्राहकों को अपने प्लेटफार्म के माध्यम से पहुंचाते है। जैसे की Uber, UrbanClap या Zomato ।
- Social Commerce: इस ई-कॉमर्स में व्यापारी अपना सामान या सेवाएं बेचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेती है। जैसे की Instagram Shopping और Facebook Shopping ।
E-commerce blog क्या है? (What is E-commerce blog in Hindi)
कोई भी व्यक्ति या बिज़नेस अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट आसानी से बना सकता है। इसके लिए उसे मौजूदा प्लेटफार्म जैसे की WordPress या Wix की मदद लेनी होती है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से फ़ायदा यह होगा की आप अपने बिज़नेस के बारे में और जो भी सामान आप बेचते है उन्हें बहुत आसानी से अपने वेबसाइट पर डाल कर अपने ग्राहकों को दिखा सकते है ।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्टिंग करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया और ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी आसानी से लिस्ट किया जा सकता है।
आज कल ऐसे कई plugins और add-ons आते है, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट का प्रोडक्ट शेयरिंग का काम बहुत आसान कर देते है ।
पर इसमें कही भी ecommerce blog का ज़िकर नहीं किया गया है। चलिए इसे थोड़ी आसान भाषा में समझते है।
ई-कॉमर्स ब्लॉग भी ब्लॉगिंग का एक पारूख़ है, ख़ास करके कंटेंट मार्केटिंग का । जिसमे आप अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपलोड किये गए सारे सामान और सेवाओं का प्रचार करते है ।
ई-कॉमर्स ब्लॉग पर कंटेंट रेगुलर डालने से आपको बिना कोई पैसा खर्च किये, अच्छा वेब ट्रैफिक मिल सकता है।
आप जानते है अच्छा वेब ट्रैफिक आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आये, तो आपके सामान की सेल बढ़ेगी, और आमदनी भी डबल होगी।
इसलिए आप यह देखेंगे कि हर एक पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट फिर चाहे वह देश की हो या विदेश की अपना ब्लॉग ज़रूर बनती है। जिससे की वह इंटरनेट से फ्री में ट्रैफिक ले सके।
E-commerce business पर blog क्यों जरूरी है? (Why E-commerce blog is important )
E-commerce blog kaise shuru kare यह जानने से पहले आप यह जानिए की ईकॉमर्स ब्लॉग ज़रूरी क्यों है?
यदि आपको भी यह लगता है की अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ब्लॉग बनाने से कोई फायदा नहीं है। तो आप भी पीछे छूट सकते है।
पहले के समय में बिज़नेस के लिए ज़रूरी था की वह किसी एक जगह पर मौजूद हो। पर आज समय ऑनलाइन का है। इसमें यह ज़रूरी है की आपकी एक वेबसाइट होनी चाहिए, गूगल पर आपका बिज़नेस दिखना चाहिए।
अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ब्लॉग बनाने से गूगल सर्च इंजन पर आपका बिज़नेस आसानी से दिखेगा। विजिटर आपके वेबसाइट पर ब्लॉग के माध्यम से सर्च के दौरान आएंगे।
वही विजिटर बाद में आपके ई-कॉमर्स स्टोर से आपका सामान खरीदेगा, आपका यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेगा, आपका ईमेल नूस्लेटर ज्वाइन करेगा। इसीलिए हर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट को ब्लॉग बनाने की आवश्यकता होती है।
Step-by-step Guide: e-commerce blog कैसे शुरू करें?
जब आप इंटरनेट पर E-commerce blog बनाने के बारे में सर्च करेंगे तो पाएंगे की हर एक ब्लॉगर/यूट्यूबर आपको यही बोलेगा की डोमेन और होस्टिंग खरीदें दें। मेरा ऐसा मानना है कि आपको थोड़ा और गहराई में देखना चाहिए। क्युकी डोमेन और होस्टिंग लेना तो बुनयादी है, और हर एक बिज़नेस के लिए एक समान है।
हम बात करेंगे कि क्या चीज आपके ई-कॉमर्स ब्लॉग को दूसरों से अलग बनाएगी। अपने ब्लॉग पर कौनसे विषय आप कवर करें, जिससे आपके विजिटर को कुछ नया जानने/सीखने को मिले।
अपने ई-कॉमर्स बिज़नेस से जुड़े हुए टॉपिक ही आपको कवर करने चाहिए । यदि आपके स्टोर में टीशर्ट बिकती है, तो आपको कंटेंट के लिए विषय भी टीशर्ट से जुड़े हुए ही चुनने चाहिए। जैसे की “लेटेस्ट फैशन ऑफ़ टीन बॉयज, लेटेस्ट टीशर्ट ट्रेंड्स, इत्यादि।
आज जो भी सामान बेच रहे है, और आपके खरीदार से जुड़ी डिटेल मने आयु, उनकी रूचि, और खरीदारी की आदतें, इन सभी बातों का भी आपको ध्यान रखना चाहिए। एक बार हमेशा याद रखिये की ऑनलाइन में आपके पास अपने विजिटर को retarget करने का विकल्प मौजूद रहता है।
आप Google Analytics और Facebook Pixel जैसे टूल्स का इस्तेमाल भी करें । ताकि जब समय retarget करने का आये, तो आपके पास एक अच्छा-ख़ासा डाटा मौजूद हो, इससे आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट पर क्वालिटी ट्रैफिक लाने में आसानी होगी ।
चलिए एक नज़र डालते है, आप अपने ई-कॉमर्स ब्लॉग के लिए किस तरह के विषयों का चयन करें। मैं यहाँ कुछ टॉपिक आईडिया दे रहा हूँ, पर आप इन्हें अपने प्रोडक्ट और सर्विस के आधार पर बदल सकते है ।
- {Festive} fashion: Inspiring winter wedding outfit ideas for 2023
- Unwavering customer fashion in {T-shirts}
- Sharping {saree} stories: GenZ’s epic journey
- Fan-centric Brands that shines in {2024}
- Our {Monsoon} Guide for ultimate {Rain-friendly} places
- Redefining {men’s} fashion in 2023
- Brands share their excitement about {this sale}
कोशिश करिए की आप जो भी टॉपिक कवर करें, उसमें आपके विजिटर की रूचि होनी चाहिए । ऐसा करने से वे लोग आपके ब्लॉग पर बार-बार आएंगे। इसके इलावा यदि आप ईकॉमर्स स्टोर खोलने के बारे में जानना चाहते है, तो आप यह यूट्यूब वीडियो ज़रूर देखें।
Pro Tip: Google Search Console से यह भी ट्रैक करते रहे कि आपका ब्लॉग पोस्ट और किन टॉपिक्स और कीवर्ड्स पर रैंक कर रहा है। उन कीवर्ड को भी अपने ब्लॉग पोस्ट में डालें। ऐसा करने से आपको और ज़्यादा ट्रैफिक मिलने की अवसर बनेंगे।
निष्कर्ष:
यह पूरा आर्टिकल पढ़ कर आपको यह तो पता लग गया होगा कि ईकॉमर्स ब्लॉग बनाने के पीछे आपका क्या माइंडसेट होना चाहिए। फिर भी मैं आपसे यही कहूंगा की हर एक प्रयास में कुछ बेहतर होने की संभवना छुपी रहती है।
आज एक समय में आप एक ई-कॉमर्स बिज़नेस को एक शहर से विदेशों तक ऑनलाइन माध्यम से पहुँचा सकते है और ब्लॉग बनाने से आप इंटरनेशनल विजिटर को अपनी वेबसाइट पर आसानी से ला सकते है।
यदि आपका कोई सवाल हो या आप हमारे कंटेंट के बारे में कोई फीडबैक देना चाहते है, तो आप इस फॉर्म KumarGauravSingh Feedback को भर सकते है। हमारे बारे में और जानने के लिए About ज़रूर पढ़ें।
- IPL se paise kaise kamaye । क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है।
- Typing karke paise kaise kamaye 2024 – ChatGPT आने के बाद भी पॉपुलर है ये 6 तरीके।
- Going Slow :Life Story #1 क्युकी भागदौड़ भरी ज़िंदगी में स्थिरता ज़रूरी।
E-commerce blog kaise shuru kare: FAQs
-
भारत की नंबर 1 ई-कॉमर्स कंपनी कौन सी है?
भारत में होने वाली ज़्यादातर ई-कॉमर्स सेल Flipkart करती है। 2007 में शुरू की गयी यह कंपनी ने 2021 में रिकॉर्ड 23 बिलियन डॉलर की सेल करके अमेज़न को पीछे छोड़ा था। बाद में इसे Wallmart द्वारा अधिकृत का लिया गया है।
-
कोई भी बिज़नेस “ब्लॉग” का उपयोग कैसे कर सकता है?
किसी भी बिज़नेस के लिए ब्लॉग बनाना एक निवेश है। क्युकी एक सफल ब्लॉग के साथ बिज़नेस अपनी अच्छी ब्रांडिंग कर सकता है। इसे करने से उसका विज्ञापन पर खर्चा कम हो जायेगा।
-
बिज़नेस ब्लॉग कैसे काम करता है?
किसी भी बिज़नेस के लिए ब्लॉग एक माध्यम है, जहाँ वह अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी अपने ऑडियंस को लेख, न्यूज़ और अपडेट के आधार पर साँझा कर सकता है। इस तरह आपके ग्राहकों के साथ आपका संबंध अच्छा बनाया जा सकता है।
-
एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ब्लॉग लिखने में कितना खर्चा आता है?
यदि आपके पास एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहाँ आप अपने प्रोडक्ट लिस्ट करते है।तब आपको ब्लॉग के लिए कोई अतिरिक्त खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस कंटेंट राइटर/टीम की ज़रूरत पड़ेगी। यह 5000 रूपये से शुरू होकर आगे लाखों तक जा सकता है।
-
ई-कॉमर्स ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटर चुनते समय का ध्यान रखें?
कंटेंट राइटर चुनते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उसे फैशन और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के बारे में अच्छी जानकारी हो। 2-4 साल का लेखन का अनुभव हो और एक अच्छा राइटिंग पोर्टफोलियो बना हो। यदि आपका बजट कम है, तो आप एक फ्रीलांसर को अपने ई-कॉमर्स ब्लॉग के लिए चुन सकते है।
कुमार गौरव सिंह एक फ्रीलांसर है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2018 में WordPress CMS मैनेजर के तौर पर की थी | वह Upwork पर एक Top-rated freelancer है | इसके इलावा वह SEO Content Writing और Digital Marketing की services देते है |