आप सभी का स्वागत है – KumarGauravSingh.com पर, जो कि एक पर्सनल ब्लॉग (Personal Blog) है | इस ब्लॉग को बनाने के पीछे का कारण यह है कि इंटरनेट पर पब्लिश की गयी जानकारी में Transparency नहीं होती |

आज की तारिख में सब कुछ ऑनलाइन मिल रहा है, पर भारत के लोग अब भी पुराने तौर-तरीकों पर ही निर्भर है |

Internet की स्पीड तो 4G से 5G पर शिफ्ट होते ही, Media बड़े से बड़ा झूठ फैला रही है, politics में सब अपना फ़ायदा देख रहे है, Films तो propaganda मशीन हो गयी है और हर जगह आपको कुछ खरीदने के लिए Influencers द्वारा बेवकूफ़ बनाया जा रहा है |

लेकिन यह ब्लॉग अलग है | मैं अपने ब्लॉग के माद्यम से आपको अपने दैनिक जीवन में चल रहे संघर्ष से रूबरू करवाऊंगा | जैसे-जैसे मेरी लोकप्रियता इंटरनेट पर बढ़ेगी, मेरे ब्लॉग पर आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी |

KumarGauravSingh.com blog का उद्देश्य क्या है?

मेरे ब्लॉग पर पब्लिश किया गया कंटेंट, सभी को पारदर्शी बनाया जायेगा | इसका  एक उद्देश्य जानकारी देने के साथ-साथ, आपको वह चीजें सिखाई जाये – जो सच है | आसान रूप में समझिये, जैसे इंटरनेट पर यूट्यूब वीडियो में यह बताया जाता है कि ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक डोमेन, होस्टिंग खरीदना है | कुछ कीवर्ड ढूढ़ने है, जहाँ पर कम्पीटीशन कम हो और आप कमाएंगे हर महीने १ लाख रूपये |

जब की असल ज़िन्दगी में ऐसा नहीं है | ब्लॉगिंग करने के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदना तो बुनयादी है | पर इसी जानकारी को हर एक यूट्यूबर हाईलाइट करता है क्युकी होस्टिंग सेल पर मोटा कमीशन मिलता है |

मैं जनता हूँ की आज के समय में Transparency  रखनी मुश्किल है, पर मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि इसे निरंतर बनाये रखें | ब्लॉग पर आपको कुछ भी बेचने का प्रयास नहीं किया जायेगा |

KumarGauravSingh ब्लॉग पर क्या Publish किया जायेगा?

अब बात की जाये की आपको इस ब्लॉग पर क्या पढ़ने को मिलेगा? KumarGauravSingh.com ब्लॉग एक पर्सनल ब्लॉग है, ऐसे में आपको  हर एक कंटेंट के पीछे अच्छी स्टोरी टेलिंग से साथ मेरे बेहतरीन अनुभव पढ़ने को मिलेंगे |

अगर आप ये जानना चाहते है कि मेरे ब्लॉग पर किस तरह के टॉपिक्स पर आर्टिकल पब्लिश किये जाएंगे | तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे ब्लॉग पर आपको ये जानकारी मिलेगी |

  • Digital Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Productivity
  • Freelancing
  • Blogging

फ़िलहाल के लिए केवल 5 टॉपिक्स पर ही आर्टिकल लिखे जायेंगे | जो भी tips मैं आपको आर्टिकल में बताऊंगा, उसे मैंने, खुद से प्रयोग करके, अपने अनुभवों से सीखा है | अपने ये सारे अनुभव मैं आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से साँझा करूँगा |

मेरी कोशिश यह रहेगी की आपको क़िताबी ज्ञान नहीं, बल्कि प्रोसेस के बारे में समझाया और सिखाया जाए | उम्मीद रहेगी कि आप मेरे इस ब्लॉग से कुछ बेहतर ही सीख कर जाए |

Contact

यदि ब्लॉग के लिए आपका कोई सुझाव है, तो आप हमें ईमेल के माध्यम से बता सकते है |

ई-मेल: info@kumargauravsingh.com

आप सभी का दिल से कुमार गौरव सिंह ब्लॉग विजिट करने के लिए धन्यवाद!