Affiliate marketing se paise kaise kamaye | ₹1 लाख/माह छापने का तरीका मिल ही गया {free guide in hindi}

  • Post category:Marketing
  • Reading time:6 mins read
  • Post last modified:August 31, 2024

अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि affiliate marketing se paise kaise kamaye? affiliate marketing क्या होती है ? अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए ? तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है |

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी बुनियादी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए | affiliate marketing से जुड़ा यह आर्टिकल आपको इसके बारे में basics तो क्लियर करेगा ही | साथ में आपको किसी paid course से ज़्यादा सीखेगा भी |

मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर में ऐसा अक्सर देखा है कि लोगों को सही जानकारी न होने के कारण उन्हें बाद में उन्हें पछताना पड़ता है |

इसलिए मैं आपको भी यह सलाह देना चाहता हूं कि यदि आप affiliate marketing के बारे में सीख रहे हैं, तो किसी ऐसे से सीखिए जिसने affiliate marketing खुद से करि हो | अन्यथा आप अपना समय व्यर्थ कर देंगे |

affiliate marketing se paise kaise kamaye
Affiliate marketing se paise kaise kamaye: Tips & Tricks

Affiliate marketing के बारे में जानकारी देने से पहले, मैं आपको यह बता दूं कि भारत सरकार के कड़े रुख के बाद, आजकल MLM ( मल्टीलेवल मार्केटिंग ) वाले भी अपने धांधली से मेंबर जोड़ो वाले बिजनेस को भी एफिलिएट मार्केटिंग बोलकर सोशल मीडिया के सहारे आम जनता को बेवकूफ बना रहे हैं |

ऐसे लोगों के झांसे में ना आये | और किसी ऐसे से सीखें, जो आपको Affiliate marketplace से लेकर sales कैसे करनी है, इसके बारे में सही से guide करें | यदि कोई आपको affiliate marketing का महंगा course चिपका रहा है, तो समझ जाइए यह ख़तरे की घंटी है |

चलिए यह जानते है इस “affiliate marketing se paise kaise kamaye” आर्टिकल में की यह क्या होती है | एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है? और आप इसे कैसे शुरू कर सकते है |

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? {Affiliate marketing kya hai in Hindi}

सरल भाषा में समझे तो जब आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस लोगों के बीच promote करते हैं और लोग उसे खरीद भी लेते हैं, तब कंपनी आपको अपने प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में देती है | इस पूरे प्रोसेस को ही affiliate marketing बोला जाता है |

उदाहरण से तौर पर आपने यूट्यूब पर बहुत से लोगों को यह बोलते सुना होगा कि “प्रोडक्ट का लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है|” यह सभी लिंक, एफिलिएट लिंक होते हैं | जिसमें क्रिएटर की यूनिक आईडी जोड़ी गई होती है | जब आप उन एफिलिएट लिंक पर क्लिक कर प्रोडक्ट को खरीदने हैं, तब क्रिएटर को सेल अमाउंट का कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में भुगतान किया जाता है |

affiliate marketing kya hai

यह केवल यूट्यूब पर ही सीमित नहीं है | आप इसे अपनी ब्लॉग वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल के साथ साथ व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं |

Pro Tip: पहले के समय में आप अमेज़न के प्रोडक्ट को facebook ads के माध्यम से भी प्रमोट करते थे | पर अब यह Invalid activity में गिना जाता है | और आपका affiliate account भी बंद किया जा सकता है |

Affiliate Marketing की पॉपुलर terms जो आपको पता होनी चाहिए {Popular Terms Affiliate Marketing}

जैसा कि मैं पहले भी आपको बताया था की एफिलिएट मार्केटिंग को बेसिक से इस ब्लॉग पोस्ट में कर किया जाएगा | ऐसे मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग में अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए |

  • Affiliate links: यह एक यूनिक लिंक होता है, जिसमें इसे प्रमोट करने वाले की आईडी भी जुड़ी होती है | इसकी मदद से लिंक पर क्लिक करने वाले की लोकेशन, प्लेटफॉर्म या डिवाइस ली जाती है | इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके लिंग पर कितने क्लिक हुए, और कितने लोगों ने उसे खरीदा |
  • Low ticket product: ऐसे प्रोडक्ट जिनका कमिशन 20% से कम हो, इन्हें Low ticket product बोला जाता है | अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ऐसे लाखों प्रोडक्ट है, जिन्हें Low ticket product कह सकते हैं |
  • High ticket product: ऐसे प्रोडक्ट जिनका कमिश्नर 20% से ज्यादा हो, इन्हें High ticket product कहते हैं | इसमें शेयर्ड और क्लाउड होस्टिंग, Vpn आते है |
  • Affiliate Program: एफिलिएट प्रोग्राम वह प्लैटफॉर्म या कैंपेन होता है, जहां पर एफिलिएट मार्केटिंग में प्रमोट होने वाले प्रोडक्ट ओर सर्विस की एक लंबी लिस्ट, साथ में पर सेल पर कितना कमीशन दिया जाएगा, इन सभी की जानकारी होती है | याद रहे, आप वही एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें, जो आपकी niche से जुड़ी हो | यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी वीडियो बनाते हैं, तो आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहिए |
  • Affiliate Marketplace: यह यह जगह है, जहाँ एक से ज्यादा affiliate product और services की लिस्टिंग की जाती है | Impact Radius और ClickBank इसके मुख्या उदाहरण है | यह पर register करने का फायदा यह है की एक जगह से ही आप अनगिनत Affiliate program ज्वाइन कर सकते है |
  • Payment Mode: आप जो भी कमीशन एफिलिएट प्रोडक्ट बेचकर कमाएंगे, उसे अपने बैंक अकाउंट में डालने के लिए आपको फ़ास्ट पेमेंट मोड की ज़रूरत पड़ेगी | आप PayPal, Wire transfer और Stripe का प्रयोग करें |
  • Commission percentage/amount: यह एफिलिएट प्रोडक्ट बेचने का वह हिस्सा है, जो आपको affiliate marketplace कमीशन के रूप में भुगतान करती है |
  • Landing page: यह एक सेल पेज होता है, जहाँ पर ऑडियंस आपके यूनिक affiliate link पर क्लिक करने के बाद पहुंचेगा | यदि आपका Landing page अच्छी तरह डिज़ाइन किया गया हो, कस्टमर testimonials होंगे, तो सेल होने का ज़्यादा मौका होता है |
  • Link Clocking: लिंक क्लॉकिंग affiliate लिंक्स को छोटा और दिखने में अच्छा बनाती है | yourproduct.com/go/demo इस तरह के लिंक link clocking के बाद तैयार होते है |
  • Custom coupons: Affiliate programs अपने स्पेशल publishers के लिए custom coupons तैयार करते है | जिसके इस्तेमाल से कस्टमर को ज्यादा डिस्काउंट मिले और सेल जल्दी हो |

Affiliate Marketing कैसे काम करती है? {Affiliate Marketing kaise kaam karti hai}

Affiliate marketing तो डिजिटल मार्केटिंग का ही एक पार्ट है, यहाँ पर आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट/सर्विस को प्रमोट कर के एक अच्छा कमीशन कमा सकते है | यह एक तरह से Sale करने के बाद ही मिलती है | अगर विजिटर आपके ब्लॉग पर आता है, तो कुछ लिंक को क्लिक ज़रूर करता है |

अगर उसमे से कुछ एफिलिएट links हो, ओर आपका विजिटर जा कर उस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है | तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है |

यह एक दो-धारी तलवार है | अगर आपका विजिटर एफिलिएट लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रोडक्ट नहीं खरीदता है, तो आपको कुछ भी नहीं मिलता |

Pro Tip: Affiliate marketing का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर केवल और केवल तब ही करें, जब आपका ब्लॉग Google Adsense, Taboola या किसी अन्य Ads प्लेटफार्म से monetize हो |

Affiliate marketing कैसे करनी चाहिए? {Affiliate Marketing ko kaise shuru karein}

लोग यह नहीं जानते कि Affiliate marketing शुरू करने के लिए आपके पास पहले एक अच्छी ऑडियंस होनी चाहिए | यदि आपके यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता, तो आपका एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना काफी मुश्किल हो जाता है |

Affiliate marketing से पैसा कमाने में सबसे ज्यादा जरूरी है- भरोसा | क्योंकि यदि आपकी ऑडियंस को आपके ऊपर भरोसा नहीं होगा, तो आप कितना भी अच्छा प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट कर ले, लोग उसे नहीं खरीदेंगे |

इसलिए मैं आपको यही हिदायत देना चाहूंगा कि सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर ऑडियंस बनाए | एक बार आपकी ऑडियंस का आपके ऊपर भरोसा बन गया, तो वह आपकी हर एक प्रमोट करी गई चीज को आपके एफिलिएट लिंक से जाकर जरूर खरीदेंगे |

affiliate-marketing-se-paise-kaise-kamaye-platforms-in-india
Affiliate marketing Platforms in India

चलिए मैं आपके लिए Affiliate marketing को थोड़ा आसान कर देता हूँ | Step by Step Affiliate marketing की यह guide आपके काम आएगी |

Step by Step Affiliate marketing Guide:

Step 1: एक Niche चुने | ख़ास कर वह जिसमे आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है |उसी से जुड़े affiliate program को ज्वाइन करें |

Step 2: अपनी ब्लॉग/वेबसाइट पर वह कंटेंट लिखिए जिससे विजिटर को हेल्प मिले और इस कंटेंट में Affiliate links जोड़े |

Step 3: एफिलिएट लिंक्स को हाईलाइट करना न भूलें | एफिलिएट लिंक्स को हाईलाइट करने से उन पर क्लिक आएंगे |

Step 4: Thrifty affiliates plugin का इस्तेमाल करें | यह आपके सारे एफिलिएट लिंक्स को एक जगह ट्रैक करेगा |

Step 5: affiliate sales का रिकॉर्ड अपने वेबसाइट पर आने वाले क्लिक से मिलाये | आमतौर पर यह 5-10% तक होता है |

Step 6: Affiliate platform से अपना कमीशन लगातार चेक करते रहे | आप वहां पर अपनी पेमेंट की तारीख भी बदल सकते है |

निरकर्ष:

अब आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर यह जान गए होंगे की affiliate marketing se paise kaise kamaye | यदि आपका कोई और सवाल हो, तो आप हमें निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है |

इस बात का ध्यान रखें की चाहे YouTube हो या Blog, आप affiliate marketing se paise केवल एक ही तरह कमा सकते है – अपने पास विजिटर ला कर |

तो ऑडियंस बनाने पर ध्यान दें | सोशल मीडिया पर ऑडियंस बनाये | उन्हें बाद में अपने youtube वीडियो या ब्लॉग पोस्ट पर भेजें |

जब आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर लोग विजिट करें, तो आर्टिकल पढ़ने के बाद प्रोडक्ट खरीद भी सकते है | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप मेरे ब्लॉग पर पब्लिश किये आर्टिकल ज़रूरी पढ़िए – KumarGauravSingh.com Blog

अगर आपको कंटेंट पसंद आया हो तो आप मेरे मंच को कुमार गौरव सिंह { Quora हिंदी } पर फॉलो ज़रूर करें |

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply