2017 में कॉलेज पास करने के बाद मुझे उम्मीद थी कि सब कुछ अच्छा होगा । नौकरी तो मेरे इंतज़ार में पड़ी होगी। जैसे ही मैं अपने कॉलेज के गेट से बाहर निकलूँगा, कम्पनियां बाँहें फ़ैला कर मेरा स्वागत करेगी। मेरे उम्मीद को सबसे पहली बार ठोकर तब लगी, जब मैंने चंडीगढ़ में खुद को कड़कती धुप में मीलों भटकते पाया।
हुआ यूँ की मुझे चंडीगढ़ में किसी सेक्टर में इंटरव्यू के लिए जाना था। मेरे पास केवल एक तरफ का ही बस का किराया था। यदि मैं उसे भी खर्च कर देता तो जाता कहाँ । ख़ैर, नौकरी मिली और मैंने अच्छे से की भी । पर उसे लम्बे समय तक नहीं कर पाया । क्युकी नौकरी में कमतर सैलरी और ऑफिस पॉलिटिक्स को झेलने के बाद मेरी इच्छा खुद का बिज़नेस शुरू करने की थी।
2020 में कोरोना काल में यह मौका भी लगा । एक जगह जहाँ इतने बिज़नेस बंद हो रहे थे, मैंने अपना फ्रीलांसिंग बिज़नेस शुरू किया । जहाँ मैंने कंटेंट राइटिंग, एससीओ और डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस देना शुरू किया । शुरुआत में कुछ नहीं था । बस एक टूटा हुआ फोन और लैपटॉप, जिसे मैंने अपने बेड पर बैठकर चलाता था, और क्लाइंट की मदद करता था ।
कोई इंसान अपने जीवन में आर्थिक तौर पर कैसा कर रहा है, यह पहले के समय में उसके पहनावे से पता चलता था । पर अब के समय उसके स्मार्टफोन से । यदि आपका फोन टूटा-फूटा है, यकीन मानिये लोगों को यही लगेगा आप बेरोज़गार है।
मैंने अपने बैडरूम से अपना फ्रीलांसिंग बिज़नेस जो शुरू किया था, वह अभी तक कुछ रफ़्तार पकड़ चूका है। बीते साल, 2023 में मैंने 8 फ्रीलान्स क्लाइंट के साथ काम किया । ठीक-ठाक पैसे भी कमा लिए, इतने तो कमा ही लिए की अपनी दाल-रोटी अच्छे से चल जाये। लेकिन बिज़नेस से शुरुआत में इतना पैसा नहीं आता था।
जब मैंने फ्रीलान्स बिज़नेस शुरू किया था, तब मेरे पास एक क्लाइंट था। जानते है, मुझे उनकी वेबसाइट का कंटेंट लिखने का कितना पैसा मिलता था? इतना भी नहीं कि मैं अपने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फ़ोन रिचार्ज कर सकूँ।
कॉलेज पास करने के बाद जब मैंने सोचा कि मेरी सफलता की कहानी लोग सुनेंगे। फिर मेरे कहानी बद से बद्तर क्यों हो गयी ? अब जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूँ कि मेरे ऐसी स्थिति क्यूँ हुई तो मुझे यह तीन कारण ही दिखाई पड़ते है।
- मैंने अपनी ज़िन्दगी में हर के चीज़ जल्दी हासिल होने की आस लगाई हुई थी। पर उसके लिए की जाने वाली मेहनत से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। यदि मैंने वह कठोर मेहनत अपने करियर के शुरुआत में ही कर लेता, तो मुझे इतनी मुश्किल नहीं आती ।
- जब भी आप अपने वास्तविक जीवन में कुछ सीख कर, उसे इस्तेमाल करते है तो आपको मिलता है ढ़ेर सारा अनुभव। पर इस अनुभव को हासिल करने में समय लगता है। आज की जनरेशन को नॉलेज, दौलत, शोहरत, रिलेशन या प्रमोशन सब जल्दी चाहिए। जो की क़ायदे से लम्बे समय के लिए नहीं टिकेगा। धैर्य रख कर, अपने मार्ग पर चलते रहना ही, जीवन में अच्छा करने का एक मात्र रास्ता है।
- मैंने अपने करियर के प्रारम्भ में यूट्यूब, ब्लॉगिंग, वॉइसओवर एक ही समय पर शुरू कर दिया ।आप अपने करियर की शुरुआत केवल एक चीज़ से करें। जैसे की यदि आप पैसा कमाने के लिए कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो केवल उस एक बिज़नेस पर ही अपना फोकस करिए । जब वह बिज़नेस अच्छे से चल निकले, फिर आप उसके साथ में कोई पार्ट-टाइम काम भी कर सकते है।
मेरा वर्ष 2020 के शुरू किया गया फ्रीलान्स बिज़नेस साल का कोई 1 करोड़ रूपया कमा कर नहीं दे रहा है। फिर भी यह इतना कमा कर दे रहा है, जो एक नौकरीपेशा साल भर में कमाता है।
यह सब मैंने हासिल किया Going slow सिद्धांत पर चल कर। क्युकी अपने इतने छोटे से बिज़नेस करियर में मैंने ऐसे कई स्टार्टअप, इन्वेस्टर, फाउंडर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और अभिनेताओं को देखा, जो आम लोगों की नज़र में अचानक से आये, और कहाँ गायब हो गए, कोई नहीं जनता।
इसलिए धैर्य रखिए और अपने काम को थोड़ा-थोड़ा कर करते रहिए। जो भी आप बनना चाहते है उसके लिए अपनी तैयारी एकान्त में करते रहिए। फिर आपको जो सफलता मिलेगी, उसे आपसे कोई नहीं छीन सकता ।
यदि आप जानना चाहते है की मैं कौन हूँ, कैसे मैंने अपनी ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करी? तो आप मेरे बारे में About सेक्शन को ज़रूर पढ़ें।
कुमार गौरव सिंह एक फ्रीलांसर है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2018 में WordPress CMS मैनेजर के तौर पर की थी | वह Upwork पर एक Top-rated freelancer है | इसके इलावा वह SEO Content Writing और Digital Marketing की services देते है |